ब्यूरो : वासु कसाना
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शकलपुरा गांव के निवासियों को वर्षों पुरानी सड़क की समस्या से आखिरकार राहत मिल गई है। दरअसल, आज मंगलवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर और ब्लॉक प्रमुख कोमल गुर्जर ने गांव में नई सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
Ghaziabad News : कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित
सड़क निर्माण के इस शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबे समय से खराब सड़क के कारण उन्हें आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब नई सड़क से न केवल रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी, बल्कि गांव के समग्र विकास को भी रफ्तार मिलेगी।
Ghaziabad News : विधायक ने जनता को दिया विकास का भरोसा
इस अवसर पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता के विश्वास के लिए आभारी हूं। जनकल्याण और विकास कार्यों को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी। आने वाले समय में गांव में और भी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। गांव के लोगों ने विधायक और ब्लॉक प्रमुख का आभार जताते हुए कहा कि यह सड़क उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। बच्चों की पढ़ाई, व्यापार, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और अन्य गतिविधियों के लिए अब बेहतर रास्ता उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में उत्साह और उम्मीद का माहौल है।
यह भी पढ़े…
