Neha Singh Rathore : लोक गायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिए गए उनके विवादित बयान के मामले में लखनऊ हाई कोर्ट से उन्हें कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है। हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी और बीआर सिंह की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख निर्धारित की है।
Neha Singh Rathore : सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता
इस सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल विनोद शाही और गवर्नमेंट एडवोकेट वीके सिंह ने पक्ष रखा। कोर्ट में नेहा की ओर से दी गई याचिका पर कोई राहत नहीं दी गई है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं। दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि यह हमला जानबूझकर कराया गया ताकि बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। इस बयान को पाकिस्तान में सराहा गया और वहां सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया, जिससे विवाद और भी गहरा गया।
Neha Singh Rathore : अयोध्या में दर्ज हुई आपराधिक शिकायत
इस विवादित पोस्ट को लेकर अयोध्या जिले की एक अदालत में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत शिवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने एडवोकेट मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 210 के तहत दर्ज कराई है। इसमें नेहा पर ‘देशद्रोही पोस्ट’ करने का आरोप लगाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ नेहा सिंह राठौर ने अपने बचाव में कहा था कि वह केवल सरकार से सवाल पूछ रही थीं, जिसे देशद्रोह की संज्ञा देना अनुचित है। उन्होंने सवाल उठाया, *”क्या देशद्रोह जैसे गंभीर आरोपों का इस तरह से बार-बार इस्तेमाल हमारी न्याय प्रणाली को कमजोर नहीं करेगा? क्या इसका फायदा असली देशद्रोहियों को नहीं मिलेगा? यहीं नहीं नेहा ने ये बी कहा था कि सोशल मीडिया की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती, लेकिन सरकारें इसे लेकर कठोर रवैया अपना रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना हर नागरिक का अधिकार है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News:वक्फ बिल पर शाजिया इल्मी का निशाना: ‘मुस्लिम वोट से नोट कमाने वालों’ पर बोला हमला”
