Ghaziabad News : शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ मुखर हो गए हैं। सोमवार को जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनिल यादव की हिस्ट्रीशीट खोले जाने की जांच की मांग की। अनिल यादव को लोग छोटा नरसिंहानंद के नाम से भी जानते हैं।
Ghaziabad News : पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से की शिकायत
यति नरसिंहानंद गिरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनिल यादव पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, इसके बावजूद उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई, जो पुलिस की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने जानबूझकर अनिल यादव की सुरक्षा हटवाई और उन्हें बिना किसी मुकदमे के जेल भेजा। महामंडलेश्वर का कहना है कि यह पूरा षड्यंत्र उनकी स्वयं की हत्या की योजना से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरपंथी ताकतें उन्हें और उनके समर्थकों को निशाना बनाना चाहती हैं और अनिल यादव इस साजिश में बाधा हैं। यही कारण है कि अनिल यादव को टारगेट कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई।
Ghaziabad News : आंदोलन की चेतावनी
यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वह अनिल यादव को लेकर जनता दरबार में पहुँचेंगे और वहां स्वयं मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वह जनता की अदालत में ‘36 बिरादरी की पंचायत’ बुलाकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। महामंडलेश्वर ने अपने पत्र में इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि यदि बिना आधार के किसी व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट खोली जा सकती है, तो यह कानून के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है।
यह भी पढ़े…
