Manish Kashyap News : बिहार के पटना जिले में मशहूर यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में एक विवाद में उलझ गए। बताया जा रहा है कि वह किसी मरीज की पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां एक महिला जूनियर डॉक्टर से उनकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों ने उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया और उनके साथ कथित मारपीट की।
Manish Kashyap News : मनीष कश्यप को आई चोटें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवाद के दौरान मनीष कश्यप ने अस्पताल परिसर में वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर भड़क उठे। आरोप है कि महिला डॉक्टर से अभद्रता के चलते विवाद ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ने पर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को तीन घंटे तक एक कमरे में रोके रखा और कथित रूप से उनके साथ मारपीट की। इस घटना में मनीष कश्यप को चोटें आई हैं। वहीं, मनीष कश्यप के समर्थकों का आरोप है कि उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया।
Manish Kashyap News : सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने पुष्टि की है कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है और किसी प्रकार की औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है, जहां लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। फिलहाल मामले को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन यह साफ है कि अस्पताल परिसर में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करती हैं।
