Lokhitkranti

MahaKumbh 2025 : महाकुंभ मेले में FASTag पार्किंग का इस्तेमाल, जानिए कहां-कहां खड़े कर सकते हैं वाहन ?

Maha Kumbh 2025

MahaKumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फ़रवरी के बीच होने जा रहा है। इस बार मेले में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल तैयारियां की हुई है, ताकि लाखों श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेले के अनुभव को यादगार बनाया जा सके। जिसके मद्देनजर सरकार ने गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बाद महाकुंभ मेले में 25 लाख गाड़ियों के आने की उम्मीद है। जिसके लिए प्रशासन ने फास्टैग आधारित पार्किंग सुविधा शुरू की है। फास्टैग से श्रद्धालुओं को पार्किंग में एंट्री और एग्जिट के दौरान कम समय लगेगा।

MahaKumbh 2025 : इस तरह कर सकते है गाड़ी पार्क
उन्नत पार्किंग प्रणाली के तहत महाकुंभ में 5 लाख गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं। पार्किंग की पेमेंट के लिए डिजिटल भुगतान के विकल्प तेजी से उपलब्ध होंगे। इससे श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी पार्क करने में आसानी होगी। भीड़भाड़ और इंतजार नहीं करना होगा। फास्टैग आधारित एंट्री के अलावा, श्रद्धालु पार्क प्लस ऐप का उपयोग करके अपने पार्किंग स्थलों की प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले लोगों पार्किंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

पार्किंग की व्यवस्था को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन में डिजिटल एकीकरण के महत्व पर जोर दिया है। फास्टैग पार्किंग से लोगों का काफी समय बचेगा। लोगों का डिजिटल पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा। यह सभी व्यवस्था महाकुंभ में आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव देना है।

यह भी पढ़े…

Ghaziabad Breaking: मुफ्त मुफ्त मुफ्त, गाज़ियाबाद से कुंभ की यात्रा बिलकुल मुफ्त नहीं देना कोई पैसा

Himanshu Garg
Author: Himanshu Garg

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।

दिल्ली मे किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।