Ghaziabad Update: आज शहर के कई वार्डो में महापौर सुनीता दयाल ने नाले एवं सड़क निर्माण कार्यो के लगभग 13 करोड़ के शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है जिससे शहर के लाखों लोग प्रभावित होंगे, जिसके लिए शहरवासियों ने भी महापौर का भव्य स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
. वार्ड 64 एयरफोर्स बाउंड्री से सिकंदरपुर गाँव होते हुए सिविल टर्मिनल रोड से बजीराबाद रोड तक आर सी सी द्वारा नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ है।
. वार्ड 73 शालीमार गार्डन में गणेशपुरी पुलिया से सूर्योदय पब्लिक स्कूल तक नाले की साईट आर सी सी रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 50 लाख है।
. वार्ड 15 विजय नगर में ड़ी ए वी चौक से मेडिकल तिराहे तक एवं ड़ी ए वी चौक से बाबा अम्बेडकर पार्क बड़े नाले तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 84 लाख है।
. वार्ड 28 मोहन नगर राजीव कॉलोनी में मोहन नगर मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त नाले एवं मोहन नगर चौराहे पर अग्रवाल स्वीट्स से कटोरी मिल शौचालय तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 50 लाख है।
. जीड़ीए फोर लेन से पाईप लाईन रोड तक आर सी सी सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 50 लाख है।
क्या कहा महापौर ने
Ghaziabad Update: महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि उपरोक्त सभी वार्डो में यह निर्माण कार्यो की बहुत आवश्यकता थी गणेशपुरी में तो खुला नाला कॉलोनी के बीच से निकलकर जाता है जिससे किसी की जान भी जा सकती थी और ऐसे ही जी डी ए फोर लेन की सड़क को लेकर गांव वासी बहुत समय से गुहार लगा रहे थे क्योंकि उस रास्ते ने नगर निगम की कूड़े की गाड़ियों भी जाति है इस लिए उस सड़क को व्हाइट टेपिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम सेओर मजबूती मिलेगी व सभी आने जाने वाले ग्राम वासियों को भी सहुलियत रहेगी। ऐसे ही सिविल टर्मिनल सिकन्दरपुर पर जल भराव की स्थिति होती थी व सिकंदरपुर गाँव मे भी जल भराव रहता था यहाँ नाला निर्माण होने से एयरपोर्ट एवं गाँव सिकंदरपुर को भी सहूलियत रहेगी। इसी प्रकाश शहर के सभी वार्डो में धीरे धीरे एक समान विकास के कार्य कराए जा रहे हैं जिसका लाभ वार्डो के चुनाव में सभी मा.पार्षदो को भी मिलेगा।
उपस्थित अतिथि
Ghaziabad Update: इस दौरान पार्षद पुनम सिंह,पार्षद राजीव भाटी,पार्षद सुधीर कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी,मण्डल अध्यक्ष भूषण सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष हेमराज माहौर,पूर्व पार्षद तेजपाल राणा, पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह,आर के आर्या, गुरुदास पाल, आर डब्लू अध्यक्ष रायराम,दिनेश मित्तल,सुरेश तिवारी,के पी जादोंन, राजेन्द्र सिंह एवं नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News : दिनदहाड़े लूट, महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने लूटकर फरार हुए आरोपी
