Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यूपी भवन में पीएसी के जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की सूचना मिलने ही यूपी भवन में हड़कंप मच गया है। फायरिंग की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने पीएसी के जवान ने खुद को जिस हथियार से गोली मारी है उसको कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। मृतक जवान की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। साथ ही मृतक जवान ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसको लेकर भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : दिनदहाड़े लूट, महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने लूटकर फरार हुए आरोपी
