IPS Ajay Pal Sharma News : यूपी कॉडर के 2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। प्रयागराज महाकुंभ में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे अजय पाल शर्मा को डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिया गया है। दरअसल, अजय पाल के खिलाफ जांच चलने के कारण उनका प्रमोशन नहीं हो पाया था। लेकिन जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद उनकी प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया और उन्हें DIG पद पर प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया।
IPS Ajay Pal Sharma News : यूपी के सहारनपुर में हुई थी पहली पोस्टिंग
आईपीएस अजय पाल शर्मा की गिनती तेजतर्रार अधिकारी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले अधिकारियों में होती है। पंजाब के लुधियाना के रहने वाले IPS डॉ. अजय पाल की पहली पोस्टिंग यूपी के सहारनपुर में हुई थी। जिसके बाद इनका ट्रांसफर मथुरा में कर दिया गया। लेकिन अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के बाद आईपीएस अजय पाल को योगी सरकार के पहले कार्यकाल में गौतमबुद्ध नगर में एसएसपी के पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस दौरान उन्होंने कई एनकाउंटर भी किए। यहीं कारण है कि अजय पाल शर्मा अब तक प्रदेश में हुए 75 एनकाउंटर में शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़े…
Delhi News : UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत के बाद मचा हड़कंप
