Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस प्रशासन के इतना सख्त होने के बाद भी बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। ताजा मामला मोदीनगर की गुरुद्वारा रोड कालोनी का है, जहां शातिरों ने किराना व्यापारी की पत्नी सीमा सिंघल और उनकी रिश्तेदार सुषमा पर नशीला पदार्थ छिड़कर उनसे लाखों रुपये की कीमत के सोने के गहने लूट लिए। होश आने पर उन्हें घटना का एहसास हुआ। जिसके बाद व्यापारी ने घटना की थाने में तहरीर दी।
Ghaziabad News : अब जानें पूरा मामला
दरअसल, नगर की आदर्शनगर कॉलोनी निवासी निर्दोष सिंघल किराना व्यापारी है। निर्दोष का कहना है कि उनकी पत्नी सीमा सिंघल सुबह के समय रिश्तेदार सुषमा निवासी सिकंदराबाद के साथ खरीदारी करने कस्बा रोड बाजार गई थी। इस दौरान रास्ते में गुरूद्वारा बाजार में सीमा और सुषमा को दो युवक मिले। दोनों युवकों ने सीमा सुषमा को बातों में उलझा लिया और उन्हें कुछ दूर तक ले गए। इस बीच मौका पाकर आरोपियों ने उन पर रूमाल छिड़क दिया। इसके बाद सीमा और सुषमा बेसुध हो गई। शातिर उनसे सोने की दो अंगूठी और सोने की चेन लेकर भाग गए।
जिसके बाद महिलाओं ने घर पहुंचकर आपबीती बताई। आरोप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। नगर में कई बार महिलाओं से ठगी की घटनाएं हो चुकी हैं, मगर पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रही है। मामले में एसीपी मोदीनगर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
