Ghaziabad News: एक हैरान कर देने वाली खबर गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से आ रही हैं, जहाँ मैकेनिकल इंजीनियर से शादी कर हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन बीता रही एक महिला को उसके पति ने आठ साल बाद एक दिन कहा कि वह भी उसकी तरह साड़ी पहनेगा और मेकअप करेगा। पत्नी ने समझा मजाक कर रहे हैं, लेकिन पति ने कहा सचमुच मुझे तुम्हारी साड़ी पहननी है और अब मैं रोजाना तुम्हारे ही कपड़े पहना करूंगा।
विस्तार में
Ghaziabad News: दरअसल, राजनगर एक्सटेंशन निवासी युवती की शादी मई 2013 में बहुराष्ट्रीय कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर युवक के साथ हुई थी। शादी के वर्ष 2017 में एक बेटा भी हुआ। सबकुछ ठीक चल रहा था इसी बीच महिला के पति को कंपनी के काम से वर्ष 2021 में बेंगुलरू जाना पड़ा । वापस आने के बाद उसका व्यवहार बदला हुआ था। उसने शुरूआत अपनी पत्नी की तरह कपड़े पहनने से की। उसके बाद महिला की तरह ही बात करना और व्यवहार करना शुरू कर दिया।
महिला बनने के लिए कराया इलाज शुरू
Ghaziabad News: महिला ने अपने पति को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका पति मानने को तैयार ही नहीं हुआ। उसने महिला बनने के लिए अपना इलाज भी कराना शुरू कर दिया। अब महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है। परेशान होकर महिला ने उसे तलाक के लिए राजी किया। दोनों ने सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है।
यह भी पढ़ें:-
UPSRTC: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों के किराए में की 20 फ़ीसदी की कमी
