संवाददाता : सतेन्द्र राघव
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टील कारोबारी के घर हुई चोरी का खुलासा कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य आरोपी कारोबारी का नौकर चंदन है। जिसने अपने साथियों से साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने डीसीपी सिटी राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी थी।
Ghaziabad News : पहले पढ़े क्या था मामला
आपको बता दें कविनगर में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। जो अपनी पत्नी के साथ बीते मंगलवार को घर में थे। इस बीच 2 बदमाश कमरे में आए, कारोबारी ने पूछा-आप कौन हैं और कैसे आए। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा- हम बदमाश हैं, तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जान बचाने के लिए कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, जिसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खाली कर दी। बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। बदमाश घर की सेफ व अलमारी से लगभग 30 लाख रुपए कैश व एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात ले गए। इनमें बदमाश बार-बार कारोबारी के नौकर चंदन का नाम ले रहे थे। वहीं घटना के बाद कारोबारी ने पुलिस को बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि बदमाश नौकर चंदन से बात कर रहे थे। नौकर ने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी है। कहां कैश रखा है, कहां पर ज्वेलरी रखी है।
Ghaziabad News : चंदन ने क्यों की लूट ?
पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि कारोबारी के नौकर चंदन का वारदात में बड़ा हाथ है। मंगलवार रात करीब 9 बजे चंदन घर में मौजूद था, उसके बाद वह किसी काम से चला गया। जिस समय चंदन निकला, उसी समय बदमाश घर में दाखिल हो गए। चंदन का मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ था। पुलिस के मुताबिक, चंदन बाहर फोन से अंदर घुसे साथियों को गाइड करता रहा और बताता रहा कि पैसे और जेवर कहां रखे हैं। चंदन को पता था कि घर में लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे। साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति का परिवार गोवा घूमने गया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ चंदन का कहना है कि उसकी बहन की शादी थी जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी इरफान गिरफ्तार
