Noida News : नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान भानू नाम से हुई है। इस पर दिल्ली एनसीआर में 24 से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। लेकिन इस दौरान इसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।
Noida News : अब पढ़े पूरा मामला
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस जोडियक चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और गाड़ी की पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एफएनजी सर्विस रोड के पास कुछ व्यक्ति चोरी की गाड़ियों के साथ खड़े है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर जाकर देखा तो कुछ व्यक्ति 3 गाड़ियों के साथ वहां खड़े थे। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो गाड़ी के पास खड़े बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की तो गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। जिसकी पहचान भानू उर्फ केशव पुत्र राजेन्द्र निवासी जिला इटावा उम्र 27 साल के रूप में हुई है। जबकि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के अन्य साथी एक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, मौके से चोरी की 2 कार, 1 तमंचा बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी इरफान गिरफ्तार
