Hapur Breaking: खबर हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के NH-9 पर बने काली पल के पास से आ रही है जहाँ घने कोहरे के चलते कई वहां आपस में भीड़ गए। हादसे में महला समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
विस्तार में
Hapur Breaking: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक ईको कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हदस के बाद घटना स्थल पर चीकझ पुकार मच गई, ईको कार में सवार गांव बदरखा के इमरान और हिना घायल हो गए। हादसे के बाद घने कोहरे के चलते एक के बाद एक वाहन पांच वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही की इस भीषण हादसे में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने क्या कहा
Hapur Breaking: थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दिया गया था। इस डोरसन दो लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News : गौकशी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन पुलिस को चकमा देकर फरार
