Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर कक्षा 7 के छात्र को तेज रफ्तार जैगुआर ने कुचल दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे को लेकर पिता मुरारी सिंह ने कार नंबर के आधार पर बिसरख कोतवाली में तहरीर दी है।
Greater Noida News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, ग्रेटर नोएडा साउथ के जनता फ्लैट में मुरारी सिंह परिवार के साथ रहते हैं। वह गुरूवार सुबह बेटे नीरज के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास वह दूध लाने चले गए। इस दौरान बेटा आगे तक वॉक कर आने की बात कहकर निकल गया। वह दूध लेकर घर आ गए। लेकिन बेटा नहीं लौटा। जिसके कुछ देर बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच स्टेलर सोसाइटी के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें हादसे की जानकारी दी।
पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर बेटा जूते का फीता बांध रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार जगुआर कार ने नीरज को कुचल दिया। वहीं मौके पर मौजूद गार्ड का कहना है कि कार मालिक का बेटा ड्राइव कर रहा था। कार छात्र को दूर तक घसीट कर ले गई थी। जिससे नीरज बुरी तरह जख्मी हो गया। जगह-जगह से कई हड्डियां टूट गई हैं। कमर, जांघ और छाती की हड्डियां टूट गई हैं।
वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। कार और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Delhi News : UP भवन में PAC जवान ने लाइसेंसी हथियार से खुद को मारी गोली, मौत के बाद मचा हड़कंप
