Delhi Elections 2025 : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचलियों को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों का दुश्मन तो गुस्से से लाल हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल BJP पर ही भड़क उठे। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी धरना पार्टी बन गई है। रोज मेरे घर के बाहर धरने पर बैठते हैं। कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। केजरीवाल ने पूछा कि पूर्वांचली समाज कच्ची कालोनियों में रहते हैं। वहां भाजपा ने क्या किया? हमने वहां सड़कें, बिजली पानी, CCTV कैमरे लगवाए। लोगों को सम्मान की जिंदगी दी, जहां 3 हजार रुपए गज का रेट था 1 लाख रुपए का रेट है।
Delhi Elections 2025 : सुबह शाम सिर्फ केजरीवाल को गाली देते
भाजपा के बनाने से कोई मुद्दा बनता नहीं है, क्योंकि इनके मुद्दे फर्जी हैं। सुबह शाम सिर्फ केजरीवाल को गाली देते हैं क्या इससे विकास होगा? भाजपा सिर्फ धरना प्रदर्शन करते हैं इसलिए इनको कोई वोट नहीं दे रहा। इलेक्शन कमीशन इसलिए गया था कि बीजेपी बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर बीजेपी पूर्वांचलों के और दलितों के वोट कटवा रही है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद के अंदर कबूल भी किया था। जितने काम आम आदमी पार्टी ने किया और पूर्वांचल समाज से एमएलए बनाएं उतने कही नहीं। बीजेपी बताएं 10 साल में कच्ची कॉलोनी के लिए उन्होंने क्या किया, वहां पर ज्यादातर पूर्वांचल के भाई-बहन रहते हैं। बीजेपी धरने प्रदर्शन करते हैं गंदी राजनीति करते हैं।
Delhi Elections 2025 : सिक्योरिटी गार्ड को दी जाएगी उचित राशि
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जितनी आरडब्ल्यूए हैं, उन्हें अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी। इसके मापदंड तय किए जाएंगे कि किस इलाके में कितनी धनराशि देनी है। हम दिल्लीवासियों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं। बीजेपी धरना पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर इनके लिए टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर बदल सकते हैं। बीजेपी बहुत ही दोगुली पार्टी है। मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है।
यह भी पढ़े…
Delhi Elections 2025 : केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला कहा- ‘दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया…’
