Ghaziabad News: खबर ग़ाज़ियाबाद के गुलमोहर एंक्लेव सोसायटी की हैं जहाँ रहने वाले लोग सोसाइटी के अंदर ही हेलमेट पहनने को मजबूर हैं। आखिर वह कोनसी वजह हैं जिसके चलते लोग हेलमेट पहनकर घूमने को मजबूर हैं चलिए जानतें हैं।
सोसाइटी में होती हैं गमलों की बारिश
Ghaziabad News: दरअसल बात कुछ ऐसी हैं की राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसायटी के निवासियों को इन दिनों अपने सिर की सलामती के लिए हेलमेट पहनने की आवश्यकता पड़ रही है। बताया गया कि सोसायटी में कुछ दिनों पहले एक फ्लैट की बालकनी से गमला गिरने के मामले में चोटिल होने से बाल-बाल बचे 72 वर्षीय वृद्ध दिनेश सिंह ने तो ये एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।
टहलने के लिए भी हेलमेट पहन रहे लोग
Ghaziabad News: सुबह शाम घर से टहलने के लिए भी दिनेश और अन्य लोग हेलमेट पहन कर ही निकल रहे हैं, कुछ दिन पहले जब दिनेश टहल रहे थे तो उनके सोसाइटी की बालकनी में रखा हुआ एक गमला उनके ऊपर आ गिरा जिससे वह बाल बाल बच गए। आरडब्लूए ने इस मामले में कोई भी ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com