Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित श्रीनगर कॉलोनी में आज मंगलवार उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां महावीर सिंह की पेंट की दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, और गोदाम से निकलती लपटें व धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल आसपास के सभी घरों को खाली करवा दिया।
आग लगने की सूचना मिलने पर शुरुआत में मौके पर केवल एक दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए चार और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर, ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दमकल की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं और स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है, और आग बुझाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।
