Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत वेव सिटी और किसानों के बीच जोरदार हंगामा हुआ। यहां किसान 17 मार्च से धरने पर बैठे हैं। इस बीच वेव सिटी की कुछ महिलाओं और अन्य लोगों द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को जबरन उठानी की कोशिश की गई। बृहस्पतिवार सुबह जब किसान पहुंचे तो गुस्सा हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ किसानों की नोकझोंक हो गई। हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने धरना हटाने का प्रयास किया, तो किसानों ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी।
Ghaziabad News : स्थिति को पुलिस ने संभाला
किसानों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और स्थिति को संभाला। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना नहीं हटाएंगे। चाहे इसके लिए आत्मदाह क्यों न करनी पड़ जाए। किसानों का कहना ये भी है कि पुलिस तानाशाही करके जेल हमे भेजने की धमकी दे रही है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला ?
गौरतलब है कि सिटी क्षेत्र में किसान संघर्ष समिति वेव सिटी गाजियाबाद के बैनर तले भूमिहीन परिवारों का धरना 17 मार्च 2025 से लगातार जारी है। पीड़ित किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। हाइटेक सिटी बिल्डर पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किसान और भूमिहीन परिवार 2014 के समझौते के तहत 8 प्रतिशत भूखंडों के आवंटन और बैनामे की मांग कर रहे हैं। किसानों का साफ कहना है कि उन्हें हमारे आवंटन पत्र के मुताबकि, फ्लैट और प्लॉट का बैनामा मिलना चाहिए। वंचित परिवारों के लिए भी नए आवंटन पत्र जारी होने चाहिए। जब तक यह मांग पूरी नहीं होती धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने में 50 से 60 लोग शामिल है। जहां बैनर लगाकर धरना दिया जा रहा है। इस दौरान बिल्डरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। किसानों ने अपने गांवों के विकास, रोजगार, स्वच्छता और जल निकासी की उचित व्यवस्था की मांग भी रखी है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : ‘छोटी सी जिद’ पर अड़ी मासूम बच्ची की गला दबाकर मां ने ले ली जान
