पलारी क्षेत्र में लंबे समय से फहीम मौलाना और दीपक साहू कर रहे हैं अवैध मुरम का उत्खनन
बिना रॉयल्टी के हो रहा अवैध मुरम का परिवहन, सरकार को लगाया जा रहा करोड़ो का चूना
सिवनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है। अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में बड़ी कार्रवाई कर केस दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही अवैध खनन में लिप्त बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी, पनडुब्बी जब्त की जा रहीं हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी जिला प्रशासन प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। किन्तु सिवनी जिले में इसका असर देखने को नही मिल रहा है। आपको बता दें कि सिवनी जिले के खनिज अधिकारी कुम्भकरण की नींद सोये हुए हैं। जब नींद से जागते हैं तब कागजी खानापूर्ति करने एकाध दो छोटे मोटे प्रकरण बना कर अपनी वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। जबकि यदि बात की जावे तो सिवनी जिले में प्रतिदिन अवैध उत्खनन जोरों से हो रहा है। चाहे वो रेत का हो या मुरम, मिट्टी का। खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण कर रहे हैं। और खनिज विभाग अपनी कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है। जिसके चलते सरकार का करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है।
सिवनी जिले सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन जोरों पर चल रहा है। खनिज विभाग के उदासीन रवैए के कारण बिना अनुमति एवं रायल्टी चुकाए लोग मुरम का उत्खनन कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। शासकीय भवनों में भी अवैध मुरम का उपयोग हो रहा है लेकिन अधिकारी भी इससे बेखबर बने हुए हैं। केवलारी तहसील के अंतर्गत पलारी क्षेत्र में कहीं भी मुरम की खदान नहीं है उसके बावजूद लोग पहाड़ों व शासकीय भूमि से भारी मात्रा में मुरम का उत्खनन कर निजी उपयोग और उसका विक्रय कर रहे है। भवनों के फाउंडेशन सहित मार्गों के निर्माण आदि में मुरम उपयोग की जा रही है। ऐसा नहीं है कि इस बात की सूचना खनिज विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को नहीं है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नतीजतन रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों और डंपरों द्वारा अवैध खनन कर सप्लाई की जा रही है। अभी ताजा मामला पलारी चौकी के समीप बिना रायल्टी के मुरम के अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर को माइनिंग अधिकारी ने पकड़ा है। जिसे उनके द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी पलारी में जब्त करवा दिया गया है। साथ ही मामले में मौका पंचनामा बनाते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई माइनिंग विभाग ने शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को देर रात करीबन 12:00 बजे पलारी चौकी के समीप मझगवा टोला के पास अवैध रुप से डम्पर में मुरम परिवहन की जा रही थी। जिसकी निरन्तर शिकायत के बाद माइनिंग अधिकारियों ने अवैध रुप से मुरम ले जाते हुए डंपर को पकड़ा। जिसमें बिना रॉयल्टी के ओवरलोड अवैध मुरम भरी हुई थी। इस पर माइनिंग अधिकारी ने डंपर क्रमांक एमपी 50 एच 1504 को जब्त कर कार्यवाही की है।
बगैर रॉयल्टी के किया जा रहा अवैध मुरम का परिवहन
मुखबिर की सूचना पर माइनिंग अधिकारियों ने डम्पर को जप्त करते हुए वाहन चालक से रायल्टी मांगी, जहां डंपर के मालिक द्वारा एक रॉयल्टी दिखाई गई जो कि सिवनी मुख्यालय से चौरई की रॉयल्टी है। जबकि परिवहन धनौरा पलारी मार्ग में हो रहा है तो रॉयल्टी भी इसी मार्ग की होना चाहिए, किन्तु डम्पर मालिक द्वारा अन्यत्र स्थान की रॉयल्टी दिखाकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा था। जबकि उक्त रॉयल्टी मौके में नियमानुसार शून्य मानी जावेगी। बता दें कि ये खनन माफिया 24 घण्टे में सिर्फ एक या दो रॉयल्टी कटाते हैं और कई डम्पर, टैक्टर ट्राली से सैकड़ों ट्रिप लगाते हैं। जिससे लाखों का राजस्व नुकसान प्रशासन को होता है। इस बात से अधिकारी भी अंजान नही हैं।
खनन माफिया फहीम मौलाना और दीपक साहू पर कब होगी बड़ी कार्यवाही….?
जानकारी के मुताबिक खनन माफिया पलारी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर लम्बे समय से मुरम का अवैध उत्खनन कर उसे बेचने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी मालिक सिंघोडी निवासी फहीम मौलाना एवं डम्पर मालिक ग्राम बिछुआ निवासी दीपक साहू दोनों के द्वारा काफी लंबे समय से पलारी क्षेत्र की शासकीय भूमि पर बिना किसी अनुमति के मुरम का अवैध खनन किया जा रहा है। अनेकों बार राजस्व, पुलिस और माइनिंग के अधिकारियों ने इनके जेसीबी, डम्पर को जप्त कर कार्यवाई की है। सूत्रों की मानें तो इन खनन माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि के एक बड़े रकबे में लम्बे समय से अवैध उत्खनन का काम चल रहा है, जिसकी शिकायत कई बार राजस्व के दूसरे अधिकारियों को भी की गई है, लेकिन सूचना के बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती, फलस्वरूप उत्खनन माफिया इसका फायदा उठाकर रात भर मुरम की सप्लाई कर रहे हैं।
इस पूरे मामले में जिला खनिज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पलारी चौकी क्षेत्र के समीप धनौरा मार्ग पर पलारी की ओर आ रहे ओवरलोड बिना रायल्टी के अवैध मुरम परिवहन करते हुए एक डम्पर को जप्त किया गया है, जिसका प्रकरण तैयार कर कार्यवाई की जा रही है।
Author: Lokhit Kranti
Lokhit Kranti provides the latest and trending news across India.