UPSRTC: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बृहस्पतिवार से हाई-एंड और शयनयान बसों के किराये में 20 फीसदी की कमी कर दी है। यह निर्णय यात्रियों को सहूलियत देने और सस्ती व सुगम यात्रा करने के लिए लिया गया है। इस कमी से सर्दी में यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान आर्थिक राहत मिलेगी और रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
विस्तार में
UPSRTC: गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक सर्दी में यात्रियों की कमी को बढ़ाने के लिए किराये को कम किया गया है। वॉल्वो बसों का किराया 2.86 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब से 2.30 रुपये और शयनयान बसों का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह अब 2.10 रुपये कर दिया गया। बता दें की यह किराया 9 जनवरी से 28 फरवरी तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यालय की ओर से जनरथ बसों का किराया कम किया जा चुका है। जनरथ बस का किराया 1.63 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपये प्रति किमी और 2 बाई 2 जनरथ बस का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी की जगह 1.60 रुपये प्रति किमी हो चुका है। उन्होंने बताया कि रीजन के सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को किराया बृहस्पतिवार से लागू करने का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com