UP Police News : बदायूं में एक हेड कांस्टेबल की मृत्यु के बाद अंतिम सलामी के दौरान हुई लापरवाही पुलिस विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गई। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
UP Police News : अस्पताल में हुई थी हेड कांस्टेबल की मृत्यु
घटना 10 मई की है। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, जो गाजियाबाद के निवासी थे, की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि पंकज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
UP Police News : अंतिम सलामी में नियमों का उल्लंघन
पोस्टमार्टम के बाद जब शव को परिजनों को सौंपा जा रहा था, उससे पहले पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। लेकिन इस दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया। हेड कांस्टेबल के शव को स्ट्रेचर पर ही रखकर चक्र और पुष्प अर्पित किए गए, जो पुलिस मानकों के खिलाफ है। इस पूरी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गईं। जिसके बाद सवाल उठाए जाने लगे।
UP Police News : एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने पुलिस लाइन में तैनात दरोगा रामरूप और हेड कांस्टेबल नरेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़े…
