UP Police News : कानपुर के ककवन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थानेदार धर्मेंद्र गुप्ता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों ने एकजुट होकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है, जिसमें आरोप है कि एसओ पैसे की उगाही करते हैं और कहते हैं कि “लूटमार करो या उगाही, हमें बस पैसे चाहिए।” ककवन थाने में तैनात एसओ धर्मेंद्र गुप्ता के खिलाफ यह शिकायत पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर की गई है। शिकायती पत्र में दरोगा उदयपाल पाण्डेय, अक्षय गौड़, वरुण कुमार, धीरेंद्र यादव, प्रवीन राव, हेड कॉन्स्टेबल अल्का, महिला कॉन्स्टेबल पूजा चौधरी और सीसीटीएनएस कर्मचारियों ने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
UP Police News : शिकायत में क्या है आरोप?
उदयपाल पाण्डेय, जो कि 15 जनवरी 1989 में पुलिस बल में भर्ती हुए थे और 30 जून 2029 को रिटायर होने वाले हैं, ने आरोप लगाया कि थानेदार उनकी जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं और उन्हें जानबूझकर दूर-दराज की चौकी नदिहा भेजते हैं। इसके अलावा, एसओ कर्मचारियों से कहते हैं कि “अपनी औकात में रहो” और उनके खिलाफ तस्करी का आरोप लगा देते हैं।
UP Police News : फर्जी नम्बर प्लेट वाली गाड़ी से जुड़ा आरोप
उदयपाल ने यह भी आरोप लगाया कि थानेदार ने फर्जी नम्बर प्लेट वाली एक गाड़ी को पकड़ा था, जिसमें तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पता लगाया कि गाड़ी की नम्बर प्लेट फर्जी है, तो एसओ ने उन तीनों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद जब उदयपाल ने नाम और पता पूछा, तो एसओ नाराज हो गए। उदयपाल ने शिकायती पत्र में कहा कि थानेदार के इस प्रकार के व्यवहार के कारण वह काम नहीं करना चाहते और स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, क्योंकि उनका जमीर उन्हें इस स्थिति में काम करने की इजाजत नहीं देता।
उधर, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने एडीसीपी वेस्ट को जांच सौंपी है। उन्होंने दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
UP Police News : थानेदार ने आरोपों से किया किनारा
इस मामले में थानेदार धर्मेंद्र गुप्ता ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने किसी से अपशब्द का प्रयोग नहीं किया है और सब कुछ कानून के दायरे में किया गया है।
यह भी पढ़े…
