Ghaziabad News: बड़ी खबर शालीमार गार्डन से आ रही है, जहाँ पुलिस ने एक फ्लैट में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्ज़े से मोबाइल फोन के अलावा पांच हज़ार रूपए और आपत्तिजनक चीज़ें बरामद की गयीं। एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है।
विस्तार में
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर कि सूचना मिली कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन -2 बी ब्लॉक के एक फ्लैट में देह व्यापार का धंदा हो रहा है। 3 मंज़िला ईमारत के प्रथम तल पर यह फ्लैट है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। छानबीन में पुलिस को रविकांत निवासी मौजपुर थाना जफराबाद दिल्ली व शाकिब निवासी गली नंबर 10 चौहान बांगड़ा सीलमपुर पूर्वी दिल्ली के अलावा एक महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक मोबाइल फ़ोन पांच हज़ार रूपए व आपत्तिजनक चीज़ें बरामद कि गयी। पुलिस से पूछताछ में पता चला कि ये फ्लैट शाकिब का है शाकिब ने अपने परिचित तस्लीम को अनैतिक धंधे के लिए यह फ्लैट दे रखा है। कार्यवाही के दौरान तस्लीम हाथ नहीं आया।
अश्लील वीडियो बनाकर किया मजबूर
एसीपी सलोनो अग्रवाल ने बताया कि फ्लैट में 24 व 26 साल कि 2 युवतियां मिली। एक युवती अशोक नगर दिल्ली और दूसरी बुलंदशहर कि रहने वाली है। दोनों ने कहा कि पकड़ी गयी महिला के कहने पर वह देह व्यापार करती थी। महिला ने इन युवतियों को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। बाद में धोखे से आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इन वीडियो को वायरल करने कि धमकी देकर वह दोनों युवतियों से गलत कार्य करने लगी। फ्लैट पर कस्टमर को बुलाने की जिम्मेदारी महिला की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
यह भी जानें:-
Ghaziabad News: सीने में बेहरमी से मारा चाकू और छोड़ दिया सड़क पर तड़पने के लिए, नहीं की किसी ने मदद
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com