Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां चौथी मंजिल की टूटी हुई रेलिंग से गिरकर तीन साल की बच्ची की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। यह घटना गुरुवार शाम की है।
Noida News : अब पढ़े मामला…
दरअसल, रजनीश कुमार की बेटी तन्नू अपनी मां के साथ चौथी मंजिल पर स्थित पड़ोसी के घर माता रानी के कीर्तन में गई थी। खेलते वक्त बच्ची अचानक टूटी हुई रेलिंग से गिर गई। घायल बच्ची को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Noida News : स्थानीय लोग बोले- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिम्मेदार
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस हादसे के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिम्मेदार है, क्योंकि रेलिंग की स्थिति ठीक नहीं थी। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है, और जांच जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बच्ची परिवार की इकलौती संतान थी। वहीं परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। मां को गहरा सदमा लगा है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
यह भी पढ़े…
Noida News : गार्डन गैलेरियां मॉल में युवती से छेड़खानी, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
