Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र में स्वाट टीम ग्रामीण जोन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी लूट की वारदात का पर्दाफाश हुआ है। बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 15 लाख रुपये की ज्वेलरी और 9.14 लाख रुपये नकद लूटने वाले एक लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
Ghaziabad News : मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल
घटना तब हुई जब निवाड़ी पुलिस टीम मोदीनगर-निवाड़ी रोड पर काशीराम आवास योजना की ओर जाने वाले कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोदीनगर की ओर से आ रही एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। रुकने की बजाय बाइक सवार तेजी से भागने लगे, लेकिन कच्चे रास्ते पर बाइक फिसलने से वे गिर गए। पकड़ने की कोशिश पर एक युवक ने पुलिस पर जानलेवा फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली उस बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से घायल बदमाश शान मोहम्मद उर्फ सोनू (25 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 8, सिवाल खास, थाना जानी, मेरठ को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस (315 बोर), लूटी गई ज्वेलरी (अनुमानित कीमत ₹15 लाख), ₹9,14,000 नकद और लूट में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
Ghaziabad News : फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस की पूछताछ के दौरान शान मोहम्मद ने बताया कि वह टाइल-पत्थर लगाने का काम करता है और उसने वैशाली एडवरटाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (सारा रोड) में कार्य के बहाने कंपनी की रेकी की थी। करीब 20–25 दिन पहले से योजना बनाकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर 26/27 मई की रात फैक्ट्री में लूट को अंजाम दिया। लूटे गए रुपये बैंक में जमा कर दिए गए थे और आज उन्हें निकाल कर ज्वेलरी बांटने जा रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शान मोहम्मद के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
यह भी पढ़े…
