Lucknow News : खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है, जहां बीबीड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर इलाके में डायल 112 के सिपाही ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग और उसके परिजनों से मारपीट कर लड़की को छत से धक्का दे दिया। परिजनों का कहना है कि छत से गिरने से लड़की कि रीढ़ कि हड्डी टूट गई है और एक पैर फ्रैक्चर हुआ है। आरोप है कि मामला दबाने के लिए सिपाही लगातार धमकियां दे रहा है। फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर बीबीड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Lucknow News : अब पढ़े पूरा मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का कहना है कि सिपाही मुकेश यादव आए दिन उसकी बिटिया के साथ छेड़खानी करता था। जिसका कई बार विरोध पीड़िता और उसके परिजन कर चुके थे। छेड़खानी से तंग आकर पीड़िता ने सिपाही की बीवी को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद सिपाही दंपति में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद दोनों पीड़िता के पास आए। पीड़िता छत पर अकेली थी। अकेला देखकर सिपाही दंपत्ति ने गाली गलौज करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट कर छत से धक्का दे दिया। जिसके कारण उसकी रीड की हड्डी टूट गई और पैर में फ्रैक्चर आ गया। जिसका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
Lucknow News : वर्दी का रौब झाड़ता था सिपाही
वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि हमारा परिवार पिछले करीब 1 साल से लालपुरवा इलाके में किराये के मकान में रहता है। इस फ्लोर पर सामने किराए पर सिपाही दंपति भी रहता है। सिपाही मुकेश यादव ने कई बार बिटिया के साथ गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर हमेशा वर्दी का रौब झाड़ता था। एक दिन तंग आकर बिटिया ने सिपाही की पत्नी को आप बीती बताई। इसके बाद बौखलाहट में सिपाही दंपति ने पहले बच्ची के साथ मारपीट की और विरोध करने पर छत से फेंक दिया। जानकारी होने पर जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे साथ भी गाली गलौज की गई और मारपीट की गई।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें…
