Ghaziabad News : मोदीनगर तहसील के गांव मनौटा में दबंग व्यक्तियों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े हरे-भरे पेड़ जबरन काट डाले। ग्राम प्रधान अंकुर विजय सिंह की शिकायत पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के मुख्य आरोपी नीरज पहले भी ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोपों में घिर चुका है। तहसील प्रशासन के हस्तक्षेप से नीरज का अवैध कब्जा हटाया गया था। इस बार नीरज ने फिर से पंचायत की जमीन पर पेड़ काटे हैं। वन विभाग की टीम ने बताया कि नीरज मौके से फरार हो गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Ghaziabad News : ग्राम प्रधान को मिली धमकी
ग्राम प्रधान अंकुर विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पेड़ काटने का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाने की बात कही है। वन विभाग अधिकारी भी ग्राम प्रधान से तहरीर लेने की तैयारी में हैं। इसके बाद नीरज के खिलाफ पेड़ काटने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिगत कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad News : कानूनी कार्रवाई का निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय तहसील प्रशासन और वन विभाग सतर्क हो गए हैं। ग्राम पंचायत की जमीन और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे आप नेता, शोक व्यक्त कर सरकार से की न्याय की मांग
