Meerut News : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मेरठ यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हथियार तस्कर सारिक, निवासी जाकिर कॉलोनी, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो पिस्टल बरामद की गई हैं। सारिक का संबंध चर्चित अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी गैंग से है, जो अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट का संचालन करता था।
Meerut News : गन हाउस में करता था काम
STF एसपी बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक, सारिक पूर्व में गुरबक्स गन हाउस, मेरठ में हथियारों की मरम्मत का काम करता था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान हथियार तस्करी से जुड़े बदमाशों से हुई। जांच में सामने आया कि सात महीने पहले सारिक, अनिल बंजी, रोहन, रिजवान और इमरान के साथ मिलकर अमृतसर (पंजाब) के खासा स्थित मरहट्टा गन हाउस से 12 बोर की 17 बंदूकें और 700 कारतूस लेकर आए थे। सारिक और उसका गैंग 30 बोर की पिस्टलें 1 लाख रुपये में खरीदकर उन्हें 1.5 लाख रुपये में अपने नेटवर्क के जरिए बेचता था। इन हथियारों को पेशेवर अपराधियों तक पहुंचाया जाता था।
Meerut News : हत्या का भी आरोपी है सारिक
साल 2016 में सारिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना देहली गेट क्षेत्र में नासिर नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक वह उस मुकदमे में आरोपी है। 20 दिसंबर 2024 को STF ने इस गिरोह के मुख्य सरगना अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी को गिरफ्तार किया था, जो मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव का निवासी है। उससे पहले 23 नवंबर 2024 को यूपी पुलिस के एक दरोगा के बेटे रोहन को मेरठ से 17 बंदूकों के साथ पकड़ा गया था। जांच में सामने आया कि ये सभी हथियार पुराने लाइसेंसी हथियार थे, जिन्हें गन हाउस मालिकों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए गैंग को बेचा था। यह गिरोह इन हथियारों को 40-50 हजार में खरीदकर 80 हजार से 1 लाख रुपये में बेचता था। कारतूस भी 100 से 250 रुपये प्रति पीस में बेचे जाते थे।
अनिल बंजी पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ के डीन डॉ. राजवीर सिंह पर जानलेवा हमले का भी आरोप है। यह हमला वेटनरी कॉलेज की डॉ. आरती भटेले के इशारे पर कराया गया था। आरती डीन बनना चाहती थी और उसने इस साजिश के लिए बंजी को सुपारी दी थी। हमले के लिए बंजी ने अनिल उर्फ पिंटू को AK-47 और 1300 कारतूस मुहैया कराए थे, लेकिन तकनीकी कारणों से एके-47 का इस्तेमाल नहीं हो सका और हमले में पिस्टल का प्रयोग किया गया।
Meerut News : STF ने तोड़ा तस्करी का पूरा नेटवर्क
मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमृतसर सहित कई शहरों तक फैले इस नेटवर्क को STF मेरठ ने एक-एक करके उजागर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक, अनिल बंजी ऑन-डिमांड किसी भी तरह का हथियार उपलब्ध कराने की क्षमता रखता था। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और गन हाउस संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…
UP News : कौन है IPS स्वप्निल ममगाईं ? जो नियुक्त किए गए BSF के DIG
