Ghaziabad News : इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी की 11 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चुराकर उन्हें औने-पौने दामों में बेच दिया करते थे।
Ghaziabad News : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में रोहित, सागर शर्मा, आशु, आकाश उर्फ कल्लू (सभी निवासी सेक्टर 63, नोएडा) और नीरज (निवासी मेरठ) शामिल हैं। ये सभी आरोपी लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चोरी करने के बाद उन्हें इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में ग्राम कनावनी के पास झाड़ियों में छुपाकर खड़ा कर देते थे। बाद में राहगीरों को अपनी मजबूरी की कहानी सुनाकर बेहद कम दामों पर वाहन बेच दिया करते थे। आरोपी नीरज इन वाहनों की निगरानी करता था ताकि कोई संदेह न हो।
Ghaziabad News : गुप्त सूचना के आधार पर दबोचे गए चोर
बुधवार रात पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी के वाहनों के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि क्या इनकी संलिप्तता अन्य चोरी की वारदातों में भी रही है। साथ ही चोरी के वाहनों को खरीदने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। लोगों से अपील की गई है कि वे अज्ञात व्यक्तियों से वाहन खरीदते समय पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।
यह भी पढ़े…
