UP News : 18 साल पहले किया था प्रेम विवाह
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने लोगों को राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिला दी। यहां एक महिला ने अपने पति की निर्मम हत्या कर दी, वो भी उस व्यक्ति की, जिससे उसने 18 साल पहले प्रेम विवाह किया था। महिला ने अपने से आठ साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा और फिर तीन दिन तक प्रेमी संग मजे से घूमती रही। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई को भाभी पर शक हुआ और उसने पुलिस को फिर से शिकायत दी। पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
यह सनसनीखेज घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रेहकट नजरगढ़वा गांव की है, जहां 48 वर्षीय कन्नन अपनी पत्नी संगीता (35) और 12 साल के बेटे के साथ रहते थे। 18 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और जीवन सामान्य चल रहा था। लेकिन दो साल पहले एक ट्रेन यात्रा के दौरान संगीता की मुलाकात बलरामपुर के 27 वर्षीय अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। संगीता ने अनिल को अपने पति से भी मिलवाया और उसका घर आना-जाना शुरू हो गया। जब पति कन्नन को शक हुआ और उसने विरोध जताया, तो संगीता ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 2 जून को वह पति और प्रेमी के साथ कार में घूमने के बहाने श्रावस्ती के विभूतिनाथ मंदिर गई। लौटते वक्त उसने प्रसाद में जहर मिला कर कन्नन को बेहोश किया और बलरामपुर के कोड़ारी पुल से 25 फीट नीचे राप्ती नदी में फेंक दिया।
हत्या के बाद संगीता ने थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी, लेकिन कन्नन के भाई बाबूलाल को संदेह हो गया। 9 जून को उसने दोबारा थाने में रिपोर्ट दी और संगीता से पूछताछ में पूरा मामला उजागर हो गया। पुलिस ने संगीता और अनिल को गिरफ्तार किया और कोड़ारी पुल से डेढ़ किलोमीटर दूर नदी किनारे कन्नन का कंकाल बरामद किया। अब दोनों आरोपी जेल में हैं और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। यह मामला न केवल रिश्तों में गिरावट का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि झूठ, धोखे और हवस में इंसान किस हद तक गिर सकता है।
ये भी पढ़े-
