Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के धैदा गांव में हुई गोलीकांड की घटना के बाद आज आम आदमी पार्टी (आप) का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। पार्टी नेताओं ने मृतक पंकज चौधरी के परिजनों से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की।
Ghaziabad News : अब पढ़े मामला…
दरअसल, बीते दिनों धैदा गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर मां-बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। इस दर्दनाक घटना में पंकज चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष निमित यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि हम सभी इस जघन्य घटना से गहराई से आहत हैं। प्रदेश सरकार से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और दोषियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग करते हैं।
जिला महासचिव शैलेश कुमार ने भी मृतक के पिता पिंटू चौधरी से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। आप प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष निमित यादव, जिला महासचिव शैलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा, रवि सिसोदिया, अरविंद शर्मा और रवि नंबरदार शामिल रहे।
यह भी पढ़े…
