Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते दिन गुरुवार को उस वक्त हड़कंपु मच गया जब यहां लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। जिसमें राजमिस्त्री मोइन, पत्नी आसमा और तीन मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस के अनुसार, हाथ पैर बांधकर, गले रेते, शरीर में कई जगह चोटें दी गईं फिर लाशों को बेड में बांधकर डाल दिया। मोईन, आसमां की लाश को चादर की पोटली में बांधकर डाला गया।
Meerut News : बेड में मिली लाश
मामले में मोईन के छोटे भाई अमजद की पत्नी का कहना है कि सभी लोगों ने मिलकर गेट का ताला तोड़ा और अंदर कमरे में दाखिल हुए तो पूरा घर खाली मिला। हम लोगों ने पूरे घर में इन लोगों को ढूंढ़ा तो कोई नहीं मिला। हमने बेड खोला तो उसमें आसमां, बड़ी बेटी की लाश थी। पास ही पोटली में मोइन की लाश बंधी निकली। वहीं दोनों बेटियां भी पड़ी मिलीं। हर तरफ खून था, मानो किसी ने गला रेता हो या काट दिया हो।
Meerut News : पुलिस की जांच में क्या पता चला ?
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार के 5 लोगों की पत्थर काटने से मशीन गला काटा गया है। पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है। मरने वालों में पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली है। ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे है। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक झोलाछाप डॉक्टर भी रडार पर है।
मामले में एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। ऐसा लग रहा है किसी से रंजिश हैं। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।