Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, तीन दिन पहले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। जिसका आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। वीडियो में देखआ जा रहा है कि घर में घुसकर बदमाशों ने उसके कपड़े उतार दिए और मारपीट की। इस दौरान पार्षद की मां और पत्नी से बदसलूकी भी की गई। पार्षद कालरा की गैरमौजूदगी में की गई इस गुंडागर्दी की शिकायत उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की है।
Madhya Pradesh News : अब पढ़े क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये घटना शनिवार सुबह की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब जांच में जुटी है। मामले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित सिंह का कहना है कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार, पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पार्षद कमलेश कालरा ने आज इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और जीतू यादव पर भी FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पार्षद ने कई आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे।
Madhya Pradesh News : CM से मिलने पहुंचे थे भाजपा पार्षद
इस मामले को लेकर भाजपा पार्षद कमलेश कालरा परिवार के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र-4 की विधायक मालिनी गौड़ और उनके समर्थक पार्षदों ने भी सीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान परिवार ने सीएम को घटनाक्रम के बारे में बताते हुए न्याय की मांग की थी।
यह भी पढ़े…
UPSRTC: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों के किराए में की 20 फ़ीसदी की कमी
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।