Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने मोदीनगर में गौकशी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। ये मुठभेड़ आज शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला के जंगल में हुई है। इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे और गौकशी के औजार बरामद किए हैं।
Ghaziabad News : बदमाशों की तलाश में थी पुलिस
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर श्वेता यादव ने बताया कि चार दिन पहले गांव अमराला के जंगल में गौकशी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश के लिए तीन टीमों का किया किया था। भोजपुर पुलिस व स्वाट टीम गश्त कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि गांव के जंगल में बदमाश फिर से गौकशी करने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जबकि तीन बदमाश चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र आशक निवासी कलछीना और अफजाल पुत्र तौसीफ निवासी कलछिना बताया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुस्तफा पर गोकशी एवं गैंगस्टर समेत आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास से दो तमंचे, छुरा, दाब, रस्सी व अन्य औजार बरामद किए हैं। वहीं फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad Breaking: मकान के विवाद में 2 पक्षों में महायुद्ध, 10 घायल
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।