Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस के इतने सख्त होने के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला मोदिनगर के विजयनगर कॉलोनी का है। जहां एक ज्वैलर्स की दुकान पर तीन ठगों ने दुकानदार को झांसे मे लेकर 50 हजार रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी करके फरार हो गए। चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो है। जिसके आधार पर पुलिस अब जांच में जुटी है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
दरअसल, नगर की सूचेतापुरी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार विजयनगर कॉलोनी में ज्वैलर्स की दुकान चलाते है। मामले में जानकारी देते हुए दीपक ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह किसी जरुरी काम से बाहर गए थे और दुकान पर अपने छोटे भाई को बैठा दिया। इस दौरान दो पुरुष व एक महिला ग्राहक बनकर आए। तीनों ने काफी मोलभाव किया लेकिन वह बिना सामान लिए वापस चले गए। जब दीपक दुकान पर आए तो उन्होंने सामान चैक किया तो पांजेब, ओजपीन, दो पाइप वाली बाली व अन्य जेवरात गायब थे। जिसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए तो पता ग्राहक बनकर आए तीनों ने ही सामान चोरी किया था। इस मामले में पीड़ित ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Ghaziabad News : मंदिरों के दान पात्र से पैसे चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
आपको बता दें इसे पहले खबर गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजनगर एक्सटेंशन से मंदिरों के दानपात्र से पैसे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में बने मंदिरों से कई बार पैसे चोरी कर चुके है। चारों अभियुक्तों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच है। डीसीपी का मामले में कहना है कि पीयूष, बॉबी और सनी के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली के थानों में चोरी के पांच- पांच और अमन खान के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।