UP News : पुलिस की सख्ती में टूटा रोहित, पूछताछ में कबूला अपना गुनाह
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पिता ने पत्नी से विवाद के चलते अपने ही दो मासूम बच्चों की ज़िंदगी छीन ली। आरोपी ने पहले बच्चों को ज़हरीला कोल्डड्रिंक पिलाकर मौत के घाट उतारा और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए रोते हुए पत्नी पर हत्या का आरोप लगा दिया। हालांकि, पुलिस की सख्ती और गहन जांच के बाद आरोपी बाप की साजिश का पर्दाफाश हो गया। पूछताछ में आरोपी रोहित रैदास ने जुर्म कबूल कर लिया है। मृत बच्चों की पहचान 3 वर्षीय सोनाक्षी और 6 महीने के ऋतिक के रूप में हुई है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
घटना पुरवा थाना क्षेत्र के रम्माखेड़ा गांव की है। 2021 में रोहित रैदास ने नेहा नाम की महिला से प्रेम विवाह किया था। लेकिन रोहित की शराब की लत और हिंसक व्यवहार के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। साल 2023 में नेहा, पति को छोड़कर फर्रुखाबाद में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी थी। हालांकि, परिजनों के समझाने और पति के माफी मांगने के बाद जनवरी 2024 में वह वापस आ गई। लेकिन घरेलू कलह फिर भी खत्म नहीं हुआ। 12 जून को रोहित शराब पीकर घर लौटा और पत्नी नेहा के साथ मारपीट की। इस झगड़े के बाद नेहा अपने मायके चली गई। इसी गुस्से और बदले की भावना में रोहित ने अपनी ही औलाद की जान ले ली।
पुलिस को दिए बयान में रोहित ने शुरुआत में दावा किया कि उसकी पत्नी ने बच्चों को खेत में बुलाकर जहर देकर मार डाला और फिर मौके से फरार हो गई। लेकिन जब पुलिस ने कॉल डिटेल्स और घटनास्थल के साक्ष्य खंगाले, तो हकीकत सामने आ गई। रोहित ने कीटनाशक खरीदा, उसे कोल्डड्रिंक में मिलाया और दोनों बच्चों को पिला दिया। खुद भी कोल्डड्रिंक पीकर आत्महत्या का नाटक किया, लेकिन उसकी जान बच गई। उसने पत्नी को फंसाने के लिए एक फर्जी कहानी तैयार की और यहां तक कि एक नोट भी लिख छोड़ा था। लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई उजागर हो गई और अब आरोपी पिता सलाखों के पीछे है।
ये भी पढ़े-
