UP News : समय रहते तोड़ दिया था रिश्ता
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती जा रही है। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर लगातार नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस मामले का कनेक्शन धार जिले से भी जुड़ गया है, जिससे यह और भी चौंकाने वाला बन गया है। हाल ही में पता चला है कि सोनम की शादी पहले राजा रघुवंशी से नहीं, बल्कि धार निवासी कारोबारी परिवार के बेटे मयंक रघुवंशी से तय हो रही थी। लेकिन एक ज्योतिषीय सलाह ने इस रिश्ते को समय रहते तोड़ दिया, जिससे मयंक की जान बच गई।
UP News : जानें क्या हैं मामला ?
जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल पहले सोनम का रिश्ता धार जिले के नानेवाड़ी निवासी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी के लिए आया था। यह प्रस्ताव मयंक के मामा के परिवार के माध्यम से आया था और विवाह की चर्चा काफी गंभीरता से चल रही थी। दोनों पक्षों ने परंपरा के अनुसार कुंडली मिलाई, जिसमें 25 गुणों का मेल निकला, जो एक अच्छे विवाह योग का संकेत माना जाता है। लेकिन इससे पहले कि विवाह तय होता, मयंक के परिवार ने एक अनुभवी ज्योतिषाचार्य से सलाह ली। उन्होंने चेताया कि यह रिश्ता मयंक के लिए घातक सिद्ध हो सकता है और गंभीर संकट ला सकता है।
ज्योतिषीय भविष्यवाणी को गंभीरता से लेते हुए मयंक के परिजनों ने यह रिश्ता ठुकरा दिया और विवाह प्रस्ताव रद्द कर दिया। समय बीतने के बाद जब राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम का नाम सामने आया, तो धार के रघुवंशी परिवार ने इसे ईश्वर की कृपा बताया। उन्होंने बताया कि अगर विवाह हो जाता तो आज मयंक सोनम का अगला शिकार बन सकता था। पूरे मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं कि एक ज्योतिषीय सलाह ने किसी की जान कैसे बचा ली। वहीं पुलिस अब सोनम की पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़े-
