Air India Flight Adjourn : रास्ते से ही वापस बुला ली एयर इंडिया की फ्लाइट
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है, जिसमें भारत की राजधानी दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2145 को भी बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा। एयर इंडिया ने इस फैसले को पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बताया है। माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी का यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसके बाद बाली हवाई अड्डे से कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा और कुछ को उड़ान भरने के बाद वापस लौटाना पड़ा।
Air India Flight Adjourn : जानें क्या हैं पूरा खबर ?
एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि 18 जून को रवाना हुई फ्लाइट को इंडोनेशिया के हवाई क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए तुरंत दिल्ली वापस आने की सलाह दी गई थी। विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली लौट आया और सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित उतार दिया गया। एयरलाइन ने यह भी बताया कि यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की सुविधा की गई है और उन्हें टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड अथवा निशुल्क रीशेड्यूलिंग का विकल्प प्रदान किया जा रहा है। इससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी का विस्फोट पूर्वी इंडोनेशिया में हुआ और इसका प्रभाव अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर व्यापक रूप से देखा गया। बाली एयरपोर्ट से 10 से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया और भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व चीन से आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स को प्रभावित किया गया। हाल के दिनों में विमान हादसों में वृद्धि के कारण, जैसे अहमदाबाद विमान दुर्घटना और केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश, सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए एयरलाइंस और हवाई अड्डे अधिक सतर्कता बरत रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंडोनेशियाई प्रशासन और एयरलाइनों ने तत्परता से कार्रवाई की है।
ये भी पढ़े-
