UP News : जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तैनात दारोगा मंशाराम गुप्ता का एक बुजुर्ग महिला को उसके नाती का एनकाउंटर करने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों में हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है, जबकि दारोगा गुस्से और सत्ता के नशे में चूर होकर खुलेआम एनकाउंटर की धमकी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की भारी किरकिरी हो रही है, और अब एसपी डॉ. कौस्तुभ ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
UP News : न्यायालय में विचाराधीन जमीन विवाद में दारोगा ने ली एकतरफा भूमिका
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला कलावती और उसका नाती विशाल यादव कोटवार गांव में रहते हैं। विशाल के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। कलावती ही दोनों भाइयों का पालन-पोषण कर रही हैं। मामला एक विवादित भूमि पर अवैध निर्माण से जुड़ा है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। जब विशाल और उसकी नानी ने निर्माण कार्य का विरोध किया, तो दारोगा मंशाराम गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष को जबरन कब्जा दिलाने का प्रयास किया। जब पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया, तो दारोगा ने बुजुर्ग महिला को धमकाते हुए कहा कि अबकी बार उसका (विशाल का) एनकाउंटर कर दूंगा। मुकदमा भी दर्ज कर दिया है।
UP News : वीडियो में दिखा बर्बरता का चेहरा
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला हाथ जोड़कर दारोगा से माफी मांग रही है, लेकिन दारोगा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए और धमकाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में मौके पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण भी दिखाई दे रहे हैं, जो इस घटना के चश्मदीद बने।
UP News : पहले भी विवादों में रहा है दारोगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंशाराम गुप्ता इससे पहले शाहगंज कोतवाली में तैनाती के दौरान भी कई विवादों में घिर चुका है। इस बार उसकी गुंडागर्दी और सत्ता का दुरुपयोग कैमरे में कैद हो गया, जिससे पूरे पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच के लिए एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़े…
UP News : वर्दी का रील बना इंस्पेक्टर ने उड़ाया मजाक, वायरल वीडियो के बाद SSP ने किया लाइन हाजिर
