UP News : जरूरत पड़ने पर संख्या और बढ़ाई जाएगी
गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिवभक्तों की सुविधा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 350 अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है। ये बसें क्षेत्र के आठ प्रमुख डिपो—खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशांबी और गाजियाबाद—से चलाई जाएंगी। भारी संख्या में हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री की ओर गंगाजल लेने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है।
UP News : जानें क्या हैं पूरा खबर ?
क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि सभी डिपो प्रभारियों को इस संबंध में पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। प्रत्येक डिपो पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बसों और चालक-परिचालक दल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। विशेष ध्यान यह भी रखा जाएगा कि सभी ड्यूटी पर तैनात चालक और परिचालक को प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा तय किए गए रूट डायवर्जन की जानकारी पहले से उपलब्ध हो, जिससे यात्रा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो। उन्होंने यह भी बताया कि बसों की संख्या स्थायी नहीं है—अगर कांवड़ियों की संख्या में और वृद्धि होती है तो जरूरत के अनुसार और अधिक बसें चलाई जाएंगी।
डिपोवार बसों की संख्या भी तय कर दी गई है: खुर्जा से 35, बुलंदशहर से 45, सिकंदराबाद से 25, हापुड़ से 45, लोनी और साहिबाबाद से 55-55, कौशांबी से सर्वाधिक 60 तथा गाजियाबाद से 30 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सभी बसें संबंधित डिपो में भेज दी जाएंगी ताकि समय पर सेवाएं शुरू की जा सकें। हर वर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं और इस वर्ष भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए रोडवेज यह सुनिश्चित कर रहा है कि यात्रीगण सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित यात्रा कर सकें।
ये भी पढ़े-
Ghaziabad news : पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी, घर में घुसकर मां बेटे पर किया था हमला
