Iran-Israel War : तेहरान दहला, तेल अवीव में रेड अलर्ट…इज़रायली एयरस्ट्राइक के बाद संघर्ष तेज
मध्य-पूर्व में एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है। इज़रायली सेना ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने ईरान की राजधानी तेहरान में एयरस्ट्राइक कर ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी अली शादमानी को मार गिराया है। इज़रायली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, अली शादमानी, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर का प्रमुख था और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली ख़ामेनेई का सबसे करीबी सैन्य सलाहकार भी माना जाता था। IDF ने इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।
Iran-Israel War : जानें क्या हैं पूरी खबर ?
IDF के मुताबिक, यह हमला सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर तेहरान के सेंट्रल इलाके में किया गया, जहां शादमानी को लक्षित कर एयरस्ट्राइक की गई। उल्लेखनीय है कि अली शादमानी को हाल ही में इस पद पर नियुक्त किया गया था, क्योंकि पिछले सप्ताह इसी पद पर रहे पूर्व सैन्य अधिकारी घोलाम अली राशिद को भी इज़रायली हमले में मारा गया था। लगातार दूसरे सप्ताह ईरान के सैन्य नेतृत्व पर हुए इस हमले ने पूरे ईरान को झकझोर दिया है। तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे राजधानी में हड़कंप मच गया, वहीं इज़रायल के तेल अवीव और पश्चिम यरुशलम में एयर रेड सायरन बजने लगे।
इस घटना के बाद ईरान ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह इज़रायल पर अब तक का सबसे बड़ा और तीव्र मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है। ईरान की इस चेतावनी के कुछ ही देर बाद इज़रायल के कई शहरों में जोरदार धमाकों की खबरें आईं, हालांकि अभी तक ईरानी हमले की पुष्टि नहीं हुई है। ईरान की ओर से फिलहाल अली शादमानी की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि यह संघर्ष बड़े क्षेत्रीय युद्ध की ओर संकेत कर सकता है।
ये भी पढ़े-
