Ghaziabad News : ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, गाजियाबाद जीआरपी ने रेलवे यात्रियों के बैग और कीमती सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक हामिद (पुत्र हामिद) निवासी मुगल गार्डन कॉलोनी, मसूरी थाना, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 38 वर्ष है।
Ghaziabad News : गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद हुआ माल
पुलिस ने आरोपी के पास से यात्रियों से चोरी किया गया कीमती सामान बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹2.5 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। बरामद सामानों में एक पीली धातु की चेन, एक पीली धातु की नाक की नथ, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक रेडमी मोबाइल फोन और ₹3,500 रुपये नकद शामिल है।
Ghaziabad News : अपराधिक इतिहास खंगाला रही पुलिस
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक पेशेवर अपराधी है और ट्रेनों में यात्रियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखता है। जैसे ही यात्री असावधानी बरतते हैं, वह बैग से कीमती सामान, मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर लेता है। अभियुक्त चलती ट्रेन में सवार हो जाता है या पहले से बैठा होता है और जैसे ही उसे मौका मिलता है, चोरी को अंजाम देकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है। जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, अभिषेक हामिद इससे पहले भी इस तरह की चोरी की वारदातों में शामिल रहा है और उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : साइबर सेल कौशांबी ने साइबर फ्रॉड में ठगे गए 60 हजार रुपये पीड़ित को दिलाए वापस
