Ghaziabad News : बोले,बिजली के बढ़े बिल और कटौती से जनता त्रस्त
गाजियाबाद में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिजली दरों में बढ़ोतरी और लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली दरों में की गई वृद्धि को आम जनता के साथ अन्याय बताया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंपा और बिजली संकट पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
Ghaziabad News : जानें क्या हैं पूरा खबर ?
AAP के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ गाजियाबाद में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक साथ आयोजित किया गया है। उन्होंने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया और कहा कि मौजूदा समय में बिजली के बढ़े हुए बिल आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं। इसके साथ ही, दिन में कई बार होने वाली बिजली कटौती ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। अगर यही स्थिति बनी रही, तो जनता के धैर्य की परीक्षा सरकार के लिए भारी पड़ सकती है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह बिजली दरों में तत्काल कटौती करे और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए। पार्टी नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक जनता को राहत नहीं मिलती, तब तक AAP का यह जनांदोलन जारी रहेगा। वहीं, प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ तीखे नारे लगाए गए और जनता की समस्याओं को उजागर करते हुए यह आंदोलन शांति से संपन्न हुआ।
ये भी पढ़े-
