Andhra Pradesh News : मासूम बेटे के सामने महिला से किया अमानवीय बर्ताव
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक महिला को उसके मासूम बेटे के सामने न केवल पेड़ से बांध दिया गया, बल्कि उसे बेरहमी से पीटा भी गया। यह शर्मनाक कृत्य इसलिए किया गया क्योंकि महिला का पति कथित तौर पर 80,000 रुपये का कर्ज नहीं चुका पाया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Andhra Pradesh News : जानें क्या हैं पूरा मामला ?
घटना में पीड़ित महिला की पहचान 29 वर्षीय सिरीशा के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरीशा के पति थिम्मारायप्पा ने मुनिकनप्पा नामक व्यक्ति से 80,000 रुपये का कर्ज लिया था। लेकिन वह न तो यह कर्ज चुका पाया और न ही अब सिरीशा के संपर्क में है। सिरीशा जब हाल ही में अपने बेटे का स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने के लिए बेंगलुरु से लौटकर गांव आई, तो मुनिकनप्पा और उसके परिवार ने रास्ता रोककर पैसे की मांग की। सिरीशा ने उन्हें बताया कि उसका पति उसे छह महीने पहले ही छोड़ चुका है और अब उसका कोई संबंध नहीं है, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने महिला को गांव के बीचों-बीच एक पेड़ से बांध दिया और मासूम बेटे के सामने बुरी तरह पीटा।
ये देखे वीडियों –
घटना की सूचना किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को छुड़ाया। सिरीशा की शिकायत पर मुनिकनप्पा और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। वायरल वीडियो में एक महिला सिरीशा को रस्सी से बांधती नजर आती है, जबकि अन्य लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस कृत्य की व्यापक निंदा हो रही है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दोषियों को बख्शे न जाने की बात कही है।
ये भी पढ़े-
UP News : बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा…पुलिया से टकराकर पलटी कार, आग लगने से 5 की मौत, 1 घायल
