Ghaziabad news : वारदात के बाद छत से कूदकर भागा था युवक
गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के देहदा गांव में हुई सनसनीखेज गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस जघन्य वारदात में शातिर बदमाश प्रशांत उर्फ कबूतर ने पिंटू चौधरी के घर में घुसकर उनके बेटे पंकज और पत्नी गुड्डी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पंकज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उसकी मां अभी भी गंभीर हालत में इलाजरत है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी मुख्य आरोपित प्रशांत को गौतमबुद्धनगर के गौर एवेंन्यू से गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले की जड़ें पारिवारिक रंजिश में जुड़ी पाई गईं, जिसमें मृतक का छोटा भाई रोहित और आरोपित आपस में विवाद में थे।
Ghaziabad news : जानें क्या हैे पूरा मामला ?
पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि इस हमले की साजिश में प्रशांत के अलावा सन्नी यादव और विकास यादव उर्फ विक्की भी शामिल थे। वारदात के बाद नौ जून को सन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि प्रशांत और विकास फरार चल रहे थे। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पांच टीमों का गठन कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू की गई थी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने प्रशांत को गौर एवेंन्यू, बिसरख गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रशांत ने खुलासा किया कि वारदात के बाद वह छत से कूदकर भागा, जिससे उसके पैर में चोट आई थी। इसके बाद उसने अपने पिता पवन को फोन कर जानकारी दी, जिन्होंने न सिर्फ उसके इलाज का इंतजाम किया बल्कि उसे फरारी में भी मदद की।
पुलिस ने प्रशांत की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल भी बरामद कर ली है। आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा ताकि पुलिस की गिरफ्त में न आए, लेकिन तकनीकी निगरानी से उसकी लोकेशन का पता चल गया। पुलिस ने फरारी में सहयोग करने के आरोप में उसके पिता पवन को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, विकास यादव उर्फ विक्की की तलाश अभी भी जारी है, जिस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस हत्याकांड के सभी दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाएगी।
