ब्यूरो : अंकित मित्तल
Muzaffarnagar News : भागदौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल फोन का गुम हो जाना आम बात हो गई है, लेकिन जब वह वापस मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। कुछ ऐसा ही नज़ारा मंगलवार को मुजफ्फरनगर के रिजर्व पुलिस लाइन में देखने को मिला, जब एसएसपी संजय वर्मा ने 235 गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरे एक बार फिर खुशी से खिल उठे।
Muzaffarnagar News : 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल बरामद
मुजफ्फरनगर सर्विलांस टीम ने बीते छह महीनों में करीब 50 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए। इनमें कुछ मोबाइल बरेली, मुरादाबाद, बस और ट्रेन यात्रा के दौरान तो कुछ शादी समारोहों में गुम हुए थे। इस उपलब्धि के लिए एसएसपी संजय वर्मा ने सर्विलांस टीम की सराहना करते हुए ₹20,000 का इनाम देने की घोषणा की।
Muzaffarnagar News : CEIR पोर्टल से मिली मदद
एसएसपी ने जानकारी दी कि भारत सरकार के केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल की पहचान और ट्रैकिंग में काफी मदद मिली। सर्विलांस टीम ने तकनीकी मदद से इन मोबाइल फोनों को ट्रैक कर सही स्वामियों तक पहुंचाया। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में जब लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपा गया, तो कई लोग भावुक हो गए। मोबाइल खोने के बाद की गई एफआईआर और शिकायतों के आधार पर पुलिस ने लगातार निगरानी रखते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सर्विलांस टीम लगातार ट्रैकिंग पर काम कर रही है। अभी भी कई गुम मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही उन्हें भी बरामद कर संबंधित लोगों को सौंपा जाएगा।
