Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद जिले में नोटिस जारी किए जाने के बाद अभी तक आठ माध्यमिक विद्यालय मिड-डे मील नहीं बना रहे हैं। एक ने अगले सप्ताह से खाने बनाने का आश्वासन दिया है, तो वहीं एक ने खाता फ्रीज होने की बात कही है। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी सभी स्कूलों की समीक्षा की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
12 स्कूलों को जारी हुए थे नोटिस
Ghaziabad News: मिड डे मील के मानकों का पालन न करने, स्कूल में भोजन न बनाने और बिना अनुमति सामूहिक रूप से भोजन बनाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से 12 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए थे। इसमें महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर, नानकचंद जनता इंटर कॉलेज सोहना, संजय गांधी इंटर कॉलेज निवाड़ी, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज मंडोला लोनी, जैनमति इंटर कॉलेज कविनगर, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज गोविंदपुरी मोदीनगर, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी, किसान नेशनल इंटर कॉलेज मुरादनगर शामिल हैं।
किसी ने कहा अगले हफ्ते तो किसी का है खाता फ्रीज
Ghaziabad News: इसमें से आदर्श स्कूल ने सोमवार से खाना बनाने का आश्वासन दिया है, तो वहीं जैनमति स्कूल ने प्रबंधक कमेटी के विवाद में खाते फ्रीज होने की बात कही है। धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि दो ने तो कारण बताए हैं। अन्य बिना कोई कारण बताए भोजन नहीं बना रहे हैं। जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Breaking News: ना चुराए रूपए ना ही कोई वस्तु, चुरा ले गए 400 साल पुरानी श्रीमद्भगवद् गीता
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com