Ghaziabad News : गाजियाबाद के संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल से बुधवार सुबह एक बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। चेन स्नैचिंग के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अरकश पुत्र रियाजुद्दीन पुलिस की निगरानी के बावजूद अस्पताल से फरार हो गया। यह बदमाश मुरादनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Ghaziabad News : अस्पताल से हुआ फरार
अरकश को मंगलवार को मुरादनगर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल किया था, जिसके बाद उसे संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बुधवार सुबह अस्पताल कर्मियों को वह अपने बेड से गायब मिला। इस घटना की सूचना अस्पताल के डॉक्टर अनुज द्वारा मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी को दी गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। फरारी के बाद संजय नगर और राजनगर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Ghaziabad News : सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के बावजूद फरारी
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बदमाश की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी और अस्पताल में रिटायर्ड सैन्यकर्मी 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। इसके बावजूद बदमाश का फरार हो जाना सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों की ओर इशारा करता है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब मुठभेड़ में घायल बदमाश अस्पताल से फरार हुआ हो। इससे पहले जिला एमएमजी अस्पताल में भी एक घायल बदमाश बाथरूम की खिड़की से भाग गया था, जिसे पुलिस ने पांच घंटे बाद चुपचाप पकड़ लिया था। ऐसे मामलों से पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़े…
