Ghaziabad News : मोदीनगर में महिला शिक्षकों की सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। मंगलवार दोपहर करीब चार बजे सौंदा मार्ग पर एक और शिक्षिका लूट का शिकार हो गईं। नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पटेल नगर कॉलोनी निवासी शिक्षिका नीतू चौधरी से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। नीतू चौधरी मिलेनियम एकेडमी स्कूल में शिक्षक हैं और स्कूल से छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही वह पटेल नगर कॉलोनी की गली नंबर एक के पास पहुंचीं, दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और उनके गले से सोने की चेन झपट कर भाग निकले।
Ghaziabad News : घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
शिक्षिका नीतू ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज़ी से फरार हो गए। राहत की बात यह है कि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। आपको बता दें कि यह घटना पिछले 10 दिनों में तीसरी बार है जब किसी महिला शिक्षक को लूटपाट का सामना करना पड़ा है। इससे मोदीनगर में शिक्षिकाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से शिक्षकों और उनके परिवारों में दहशत का माहौल है।
Ghaziabad News : जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की शिकायत मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सौंदा मार्ग और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एसीपी ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
