Ghaziabad News : गाज़ियाबाद जिले के मोदीनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां कादराबाद गांव में दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से प्रिंस नामक बच्चे की जान गई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, श्याम मोहन का बेटा प्रिंस रोज की तरह सुबह घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह पास में रखे कूलर के संपर्क में आ गया। जैसे ही बच्चे ने कूलर को छुआ, उसे जोरदार करंट लग गया। वह मौके पर ही झुलसकर गिर पड़ा।
परिजन तुरंत कूलर का स्विच बंद कर बच्चे को पास के स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि रात में कूलर चलाया गया था, लेकिन किसी को यह जानकारी नहीं थी कि कूलर में करंट उतर रहा है। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : पुलिस जांच में खुलासे के बाद गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती गिरफ्तार
